श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में,
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानों द्वारा “मुस्कान विशेष अभियान” के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, पोक्सो अधिनियम, साइबर अपराध, सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा न करने, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों एवं गुड टच-बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
साथ ही बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध की स्थिति में तत्काल डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090 एवं बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करने की जानकारी दी गई।
मुख्य कार्यक्रम स्थल एवं आयोजन –
थाना विजयराघवगढ़ – शासकीय माध्यमिक शाला बरहटा में लगभग 70 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम।
महिला थाना कटनी – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेश चौक में छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।
थाना माधवनगर – शासकीय एक्सीलेंस विद्यालय तथा कुंदनदास इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाल विवाह, साइबर अपराध एवं ऑपरेशन मुस्कान विषयों पर सत्र आयोजित।
थाना बरही – ग्राम नदावन स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
थाना कुठला – वेल वेदर स्कूल में लगभग 120 बच्चों की उपस्थिति में साइबर सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा पर जानकारी दी गई।
थाना बाकल – शासकीय माध्यमिक शाला राजापटी में समाज में घट रही घटनाओं, साइबर ठगी, यातायात नियमों एवं गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई।
गर्ल्स कॉलेज गुलवारा, कटनी – नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया द्वारा बालिकाओं को “मुस्कान अभियान” के तहत संबोधित कर महिला सुरक्षा एवं आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया।
“मुस्कान विशेष अभियान” के तहत चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बालिकाओं एवं विद्यार्थियों में सुरक्षा, जागरूकता एवं आत्मविश्वास की भावना को बढ़ाना है ताकि वे समाज में निडर होकर अपने अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति सजग रह सकें।
कटनी पुलिस – आपके साथ, हर कदम पर सुरक्षित समाज की ओर।





