श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर श्री उमराव सिंह के मार्गदर्शन मेंअवैध शराब परिवहन करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में शराब माफियाओं द्वारा अवैध रुप से परिवहन की रोकथाम हेतु लगातार भ्रमण कराया जा रहा था । इसी दौरान दिनांक 15.10.2025 को प्रआर. पवनराज को इलाका भ्रमण के ग्राम पथवारी में रेल्वे अंडर ब्रिज के पास मेन रोड में पहुंचे तभी सामने से एक काले रंग की इंडीवर कार क्र. MP21CA0021 आती हुई दिखाई दी जो हमराही स्टाफ एवं गवाहों के समक्ष कार को रोका गया जिसमें 02 व्यक्ति बैठे थे जिनको अभिरक्षा में लेकर वाहन चालक का नाम पूछने पर अपना नाम रवि सिंह पिता स्व. अजीत सिंह उम्र 48 साल निवासी बंगला खितौली थाना बरही जिला कटनी एवं बगल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद राम उर्फ सोनी कुशवाहा पिता सुदर्शन कुशवाहा उम्र 46 साल निवासी ग्राम ऊटिन टोला हदरहटा थाना बरही जिला कटनी के होना बताये जिन्हे मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर गवाहों के समक्ष कार को चैक करने पर कार के पीछे डिक्की में कार्टून दिखे जो कार्टून से डिक्की भरी हुई थी चैक करने पर प्रत्येक कार्टून में शराब पायी गई बाद सभी कार्टूनों को डिक्की से उतारकर जमीन में रखा गया बाद कार्टून में 09 देशी प्लेन शराब की पेटी एवं 10 कार्टूनों में देशी लाल मसाला शराब कुल 19 पेटी शराब रखे था कुल 950 पाव शराब (171 लीटर) कुल कीमती करीबन 95,000 रुपये की पायी गई जो 19 पेटी शराब एवं परिवहन में प्रयोग वाहन कार क्र. MP21CA0021 कीमती करीब 10,00,000/- रुपये मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद  आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई । गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों रवि सिंह पिता स्व. अजीत सिंह उम्र 48 साल निवासी बंगला खितौली थाना बरही जिला कटनी एवं बगल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद राम उर्फ सोनी कुशवाहा पिता सुदर्शन कुशवाहा उम्र 46 साल निवासी ग्राम ऊटिन टोला हदरहटा थाना बरही जिला कटनी को दिनांक 15.10.2025 को माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया ।
विशेष भूमिका –  सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.कृष्ण कुमार पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह , प्रआर. पवनराज, प्रआर वीरेन्द्र चढ़ार, आर. गौरीशंकर राजपूत, आर संतोष यादव,  आर. 572 शिवप्रकाश तिवारी, आर बृजलाल प्रजापति एवं आर रवि कुमार कोरी की विशेष भूमिका रही।
keyboard_arrow_up
Skip to content