50 वाहनों पर की गई कार्रवाई, ₹25,000 समन शुल्क जमा किया गया

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा शहर में बिना नंबर प्लेट, धुंधली प्लेट एवं अवैध नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहनों पर विशेष अभियान चलाया गया।

कार्रवाई के दौरान कुल 50 वाहनों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध समन शुल्क ₹25,000 वसूल किया गया। पुलिस द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों पर स्पष्ट एवं विधिसम्मत नंबर प्लेट लगाना सुनिश्चित करें।

यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, नंबर प्लेट लगाएँ और सुरक्षित यातायात में सहयोग करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content