घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 06/02/2023 की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि मृतक अरविन्द वंशकार पिता विजय वंशकार उम्र 24 वर्ष निवासी मरघटाई के पास कावसजी वार्ड थाना रंगनाथनगर कटनी का शब लहुलुहान अवस्था में ईंट भट्टे के पास पड़ा हुआ है सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 42/2023 धारा 302, 201 भा.द.वि. का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अरविन्द वंशकार की हत्या कर लाश को फेक दिया है, मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील जैन द्वारा अति पुलिस अधी श्री मनोज केडिया व नगर पुलिस अधी श्री विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जो पुलिस टीम द्वारा लोगो से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा सायबर टीम की मदद ली गई जिसमें तथ्य आया कि मृतक अरविन्द वंशकार शराब पीकर मां बहन की गालिया दे रहा था जिसके चलते वही पर खड़े आरोपी शिब्बू से झगड़ा होने लगा इसी बीच शिब्बू ने अपने पास से धारदार चाकू निकालकर मृतक अरविन्द वंशकार के पेट में मार दिया जिससे मृतक अरविन्द वंशकार की मृत्यु हो गई घटना को मृतक अरविन्द वंशकार के साथी ज्वाला डुमार एवं टिल्लू उर्फ शोभित मांझी ने भी देखा इसके बाद ज्वाला एवं टिल्लू ने मौके से शिब्बू को अपना संरक्षण देते हुये बहा से भगा ले गये जिसके चलते उक्त तीनों आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो जुर्म करना स्वीकार किये जो आरोपी शिब्बू से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा आरोपी द्वारा घटना कारित करते समय पहने हुये कपड़े तथा भागने में उपयोग में आये मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

1) शिवा तामिया उर्फ शिब्बू पिता मुकेश तामिया उम्र 25 वर्ष निवासी विश्वकर्मा खदान के सामने स्थित पोकडिया वंशकार का किराये का मकान कावसजी वार्ड थाना रंगनाथनगर कटनी।

 (2) ज्वाला कुमार पिता स्व: शिवबालक डुमार उम्र 29 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला कावसजी बार्ड थाना रंगनाथनगर कटनी।

3) टिल्लू उर्फ शोभित मांझी पिता राजेन्द्र मांझी उम्र 30 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला कावसजी वार्ड थाना रंगनाथनगर

-उल्लेखनीय भूमिका-

अंधी हत्या का पर्दाफाश करने व आरोपीगणो की गिरफ्तारी में निरीक्षक संजय दुबे, उप निरी नितिन कमल थाना प्रभारी रंगनाथनगर, उप निरी. नीरज दुबे, उप निरी. उदयभान मिश्रा, उप निरी. रामकुमार झारिया, सउनि कप्तान सिंह, सउनि अशोक सिंह, प्र. आर. 445 अनिल सैंगर, प्र. आर. 408 पुष्पराज सिंह, प्र. आर. 309 वीरेन्द्र तिवारी, प्र.आर. 284 वीरेन्द्र सिंह, प्र. आर. 535 प्रशांत विश्वकर्मा, आर.349 अभिषेक राय आर. 639 गणेश चौहान, आर. 574 नवीन शुक्ला, आर. 687 अमित श्रीपाल की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की है।