घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 17.10.2021 को पीडिता द्वारा थाना स्लीमनाबाद में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि राजाराम कुछबधिया जो कि ग्राम छोटी कारीपाथर थाना स्ली मनाबाद का रहने वाला है ने ग्राम तेवरी बायपास के पास इसके साथ मारपीट कर बलात्कानर किया है एवं किसी को भी बताने पर इसे जान से मारने की धमकी दिया है कि रिपोर्ट पर थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्रमांक 559/2021 धारा 376,323,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी राजाराम कुछबधिया पिता स्व . कोमल कुछबधिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम छोटी कारीपाथर थाना स्लीगमनाबाद की तलाश की गई जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसकी तलाश एवं पतासाजी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्ता पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया तथा श्रीमान एस.डी.ओ.पी महोदय स्लीमनाबाद श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी श्री संजय दुबे द्वारा थाना से टीम गठित कर फरार आरोपी की तलाश हेतु उसके निवास स्थल ग्राम छोटी कारपाथर, बंधी स्टे.शन, जिला जबलपुर एवं आदि संभावित स्थानो पर प्रयास किया जा रहा था जो टीम द्वारा लगातार प्रयासो के बाद बंधी स्टे शन में बैठे मिलने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त प्रकरण में उनि मंजू पटेल, प्र.आर. 37 अंकित दुबे, प्र.आर. 151 अजीत बागरी, प्र.आर. 315 आशीष आर्मो, आर. 138 सोने सिंह एवं आर. 641 रोहित सिंह की टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम देने की घोषणा की गई है।