पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में कुठला पुलिस द्वारा गत रात्रि पन्ना तिराहे पर पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद होने पर माचिस की तीली से पेट्रोल पंप में आग लगाने का प्रयास करने वाले दो नवयुवकों को सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तार किया गया है । गत रात्रि करीब 9:30 बजे पन्ना तिराहे पर स्थित सुनील राधेलिया जी के भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में सफेद रंग की एक्टिवा MP 21 MN 2483 से पेट्रोल भराने पहुंचे दो नवयुवक अमन निषाद पिता राजकुमार निषाद उम्र करीब 23 साल निवासी शास्त्री कॉलोनी वेंकट वार्ड थाना कोतवाली कटनी एवं सुमन निषाद पिता सुनील निषाद उम्र 19 साल निवासी खिरनी फाटक थाना कोतवाली जिला कटनी द्वारा पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी संदीप उरमालिया से विवाद किया और फिर दोनों ने पेट्रोल पंप को जलाने की धमकी देते हुए साथ में रखी हुई माचिस को निकाला तभी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सूझबूझ और फुर्ती से काम करते हुए पेट्रोल डालने वाले नोजल को हटाकर और मशीन में पेट्रोल की सप्लाई को पूर्णता बंद कर दिया। इस बीच दोनों ने माचिस की तीली को जलाकर पंप के पास फेंककर आग लगाने का प्रयास किया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों के द्वारा थाना कुठला में सूचना दी गई जो टीआई कुठला अरविंद जैन, आरक्षक शमशेर एवं सत्येंद्र सिंह के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को पकड़ा जाकर धारा 436 / 511, 294,506,34 भारतीय दंड में गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से ही विस्फोटक अधिनियम, मारपीट, गाली गलौज धमकी, एक्सटॉर्शन , अवैध शस्त्र एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के करीब आधा दर्जन मामले पंजीबद्ध है।