आज दिनांक 03.06.2024 को श्री अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 मतगणना ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा बलों की कृषि उपज मंडी, पहरूआ में ब्रीफिंग की गई। सभी अधिनस्थों को मतगणना को शांतिपूर्ण तथा सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए:–

➡ सभी उपस्थित अधिकारियों को मतगणना दिवस के दिन सुव्यवस्थित यातायात के लिए रूट डाइवर्जन प्लान से भली–भांति अवगत कराया गया।

➡ मतगणना स्थल में लगे सुरक्षा डिप्लॉयमेंट चार्ट तथा व्यवस्थाओं से भी रूबरू कराया गया।

➡ मतगणना हाल में किसी भी कर्मी या व्यक्ति का मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया है।

➡ मतगणना केंद्र के अंदर ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा बलो को अपना मोबाइल फोन अलग से बनाए गए स्टोर रूम में जमा करने हेतु निर्देश दिए गए ।

➡ पत्रकार बंधुओ के लिए अलग से मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। जिससे समय पर अपडेट ली जाएगी।

➡ ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा बलों को ड्यूटी कार्ड दिए जा चुके है।

➡ सभी के लिए भोजन व्यवस्था की गई है तथा उनके ड्यूटी प्वाइंट पर ही फूड पैकेट उपलब्ध करा दिए जायेंगे। अतः सभी निश्चिंत होकर मनोयोग से अपनी ड्यूटी करें।

➡ रिटर्निंग ऑफिसर तथा स्कैनिंग में लगी टीम ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे।

➡ मतगणना केंद्र के भीतर बुथिंग एजेंटों के लिए फोटो युक्त पास जारी किए गए है। किसी भी एजेंट को अधिकृत पास के बिना अंदर प्रवेश करने नही दिया जायेगा।

➡ बूथ एजेंटों की चैकिंग/फ्रिस्किंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके पास किसी भी प्रकार का हैंडबैग, मोबाइल फोन, ब्रीफकेस, थैला, ज्वलनशील सामग्री, शस्त्र आदि आपत्तिजनक वस्तुएं न हों।

➡ किसी एक लोकसभा के पोलिंग एजेंट को किसी भी परिस्थिति में दूसरे लोकसभा कक्ष में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

➡ मतगणना ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों तथा प्रशासनिक स्टाफ के लिए अतिरिक्त मेडिकल टीम लगाई गई है। जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा मुहैया करवाई जा सके।

➡ अग्निशमन वाहनो को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अलर्ट मोड में रखा गया है।

➡ मतदान स्थल के आसपास धारा 144 लागू की गई है। इसकी वजह से किसी को भी प्रदर्शन या जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

ब्रीफिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर, एसडीओपी विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह, डीएसपी अजाक श्री प्रभात शुक्ला, डीएसपी मुख्यालय श्री उमराव सिंह सहित सभी थाना प्रभारी तथा ड्यूटी में लगे सभी अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

keyboard_arrow_up
Skip to content