जनहित एवं सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत दिनांक 25.10.2025 को जिलेभर में अवैध शराब बिक्री एवं पैकारी गतिविधियों पर व्यापक कार्रवाई की गई।

पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई और अवैध देशी-विदेशी मदिरा एवं कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब एवं निर्माण सामग्री जप्त की गई।

मुख्य कार्यवाही :

🔹 कुल 45 प्रकरण दर्ज किए गए।
🔹 47 आरोपी आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार।
🔹 160.46 लीटर अवैध देशी शराब बरामद।
🔹 15 लीटर कच्ची शराब बरामद।
🔹 45 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई।

जनहित में अपील : कटनी पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार का अवैध नशे का कारोबार संचालित हो रहा हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

➡️ सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content