पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय कुमार विश्वकर्मा जी द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया है।

 

दिनांक 10/06/2025 को सुबह 07/00 बजे फरियादिया लक्ष्मी चौधरी पति अजय चौधरी उम्र-33 वर्ष निवासी-पानी की टंकी के पास मदन मोहन चौबे वार्ड थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख करायी कि उसकी बालिका उम्र 15 साल 11 माह की दिनांक 09/06/2025 के सुबह 11/00 बजे से लापता है जिसका कोई पता नही चल रहा है जो मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी नेहा पच्चीसिया के संज्ञान में मामले को लाया जो “आपरेशन मुस्कान” के तहत पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत ही टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, एंव थाना क्षेत्र, मंदिरो, शहर के सभी स्टेशनों में पता तलाश हेतु भेजा गया एंव जरिये आरएम के सभी जगह गुमशुदा बालिका के संबध में पूछताछ की गई । जोकि कड़ी मशक्कत के बाद मुड़वारा स्टेशन के पास से अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया एवं सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई ।

उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव,सउनि बहादुर सिंह,प्र.आर.17 असंत धुर्वे,प्र.आर.494 रामपाल बागरी,प्र.आर.364 उमारमन बागरी, आरक्षक वीरेंद्र,महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि,आरती सैयाम रमजान ।

keyboard_arrow_up
Skip to content