श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. संतोष डेहरिया व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्लीमनाबाद की पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 21/11/2025 को प्रार्थिया मानसी कोल ने उसकी नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भागकर ले जाने की रिपोर्ट थाने पर किया जो रिपोर्ट पर अपराध क्र 644/25 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार कर नाबालिग बालिका की दस्तयाबी के हर संभव प्रयास कर दिनांक 23/11/2025 को नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर नाबालिग बालिका को उसकी मां मानसी कोल के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी सुदेश कुमार, सउनि बृजेंद्र उर्मिलिया, सउनि जुबेर अली, सउनि मानकी धुर्वे, आर अभिषेक राजावत, आर रोहित पाटकर, म आर नेहा भट्ट, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।





