श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र धार्वे महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने सक्रिय आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिंग बालिका को किया दस्तयाब।
कार्यवाही का विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 15/10/2025 के रात करीब 08:00 बजे ग्राम गुड़ेहा थाना विजयराघवगढ़ निवासी धनीराम चौधरी की नाबालिंग बच्ची घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट दिनांक 17/10/2025 को करने पर थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हेतु खण्ड 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला रजिस्टर्ड कर वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर नाबालिंग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार की गई, नाबालिंग बालिका की दस्तयाबी के हर संभव प्रयास कर दिनांक 23/10/2025 को सफलता प्राप्त कर नाबालिंग बच्ची को सुरक्षित दस्तयाब कर सकुशल दस्तयाब नाबालिंग बालिका को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उनि अश्वनी यादव, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग आरक्षक अनुज कोल, आरक्षक मज्जू कोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
[20:47, 10/23/2025] KK:





