पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना बाकल पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए एक्सीडेंट में घायल दो व्यक्तियों को डायल 112 से तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया।

दिनांक 26.10.2025 को थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की सूचना डायल 112 पर प्राप्त होते ही थाना प्रभारी प्रो. डीएसपी सुश्री शिवा पाठक अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुँचीं। पुलिस ने घायलों — हाकम पिता शिवप्रसाद आदिवासी एवं सतीश पिता हाकम आदिवासी — को तत्काल बहोरीबंद अस्पताल पहुँचाकर इलाज प्रारंभ करवाया। वर्तमान में दोनों का उपचार जारी है।

🚓 सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी प्रो. डीएसपी सुश्री शिवा पाठक, सउनि बी.एम. चौधरी ,आरक्षक राजभान पटेल (आर. 279) की विशेष भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content