कटनी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अराजक,असमाजिक तत्वो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । अति पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया निर्देशन एवं श्रीमति उषा राय उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.)महोदय के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी एन.के.जे. द्वारा की गर्इ कार्यवाही
घटना विवरण – दिनांक 19/11/2025 को दरमियानी रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुर्इ कि कुछ लोग ग्राम पडरिया जनसुविधा केन्द्र के अन्दर तास के पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर अवैध रुप से जुआ मन्ना खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंच कर रेड कार्यवाही किया ग्राम पडरिया के जन सुविधा केन्द्र के अन्दर कुछ व्यक्ति तास के पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर जुंआ खेलते दिखे जिन्हे घेरा बंदी कर पकडा गया। जुआ फड से नगदी 5000 रुपये व 05 मोटरसार्इकल एवं 05 स्मार्ट मोबाइल का कुल मशरुका 190000 रुपये समक्ष गवाहान के विधिवत जप्त किया गया। पांचो आरोपियो के विरुद्ध थाना एन.के.जे मे जुंआ एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। क्षेत्र मे परिशांति कायम रखने हेतु पांचो असमाजिक तत्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान एसडीएम महोदय के न्यायालय मे पेश कर बाउंडओवर कराया गया ।
आरोपियो का नाम –
(1) रोहित कुमार पिता बृजबिहारी गौतम उम्र 29 साल निवासी पडरिया थाना एन.के.जे.कटनी
(2) राजकुमार बर्मन पिता सुंदर लाल बर्मन उम्र 40 साल निवासी पडरिया थाना एन.के.जे.कटनी
(3) आनंद गडारी पिता अठ्या गडारी उम्र 34 साल निवासी पडरिया थाना एन.के.जे.कटनी
(4) संतोष पटेल पिता नरेश पटेल उम्र 48 साल निवासी पडरिया थाना एन.के.जे.कटनी
(5) केदार साहू पिता श्याम बिहारी उम्र 34 साल निवासी पडरिया थाना एन.के.जे.कटनी
जप्त मशरुका – नगदी 5000 रुपये , 05 मोटरसार्इकल, 05 स्मार्ट मोबाइल
कुल जप्ती 1,90,000 रुपये
सराहनीय भूमिका – उप.निरी. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि मनोज कुडापे, सउनि सहपाल परतेती, प्र.आर. 190 प्रहलाद सैयाम ,आर. 504 विजय राणा, एनआरएस सोनू कहार, की सराहनीय भूमिका रही।





