कटनी के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर रेल्वे स्टेशन के पास एक 07 साल की बालिका मिली है, जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 08-01-2025 को रात्रि 11:44 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक सतीश सिंह पायलेट संजय पटेल ने मौके पर पहुँचकर बालिका को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालिका के परिजन की तलाश की। डायल-112 स्टाफ द्वारा परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत बालिका को परिजन के सुपुर्द किया गया। बालिका को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका अपनी माता जी के साथ अपने उपचाररत दादा जी को देखने जिला चिकित्सालय आयी थी, जहां बालिका का साथ परिजन से छूट गया था, साथ छूटने के बाद बालिका अस्पताल से निकल कर भटक गयी थी।