श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने एवं यातायात नियमों की जानकारी के अभाव के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कटनी पुलिस हर संभव प्रयासरत है दिनांक 10.06.2025 से कटनी पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है शराब पीकर वाहन चलाने वाहन चालकों के विरूद्ध दिनांक 15.09.2025 तक. 880 की कार्यवाही की गई है । साथ ही पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर दिनांक 08.09.2025 से दिनांक 22.09.2025 तक यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन कटनी पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता वाहन चलाकों के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत हेडवार कार्यवाही की जा रही है ।

1.तेज गति से वाहन चलाने पर कार्यवाही– 02
2.बिना हेलमेट की वाहन चलाना– 282
3.बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाना– 222
4.वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करना– 09
5.शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही– 73
6.रॉग साइड वाहन चलाने पर कार्यवाही — 29

साथ ही बिना हेलमेट/बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है कि वाहन चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग का अवश्य करें । साथ ही कटनी पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जा रही है कि यातायात नियमों का पालन करें । सुरक्षित वाहन चलावें एवं सुरक्षित रहें । कटनी पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय समय पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम/अभियान संचालित किये जाते है।

कटनी पुलिस द्वारा राह-वीर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जिससें सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सही समय पर सही उपचार प्राप्त हो सकें । विगत दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को राह-वीर आशीष तिवारी एवं सचिन यादव द्वारा गोल्डन ऑवर में नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर घायल व्यक्तियों की मदद की एवं मानवता की मिशाल पेश की ।

keyboard_arrow_up
Skip to content