पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति के संबंध में प्रभावी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

🔹 चौकी बिलहरी अंतर्गत माध्यमिक कन्या शाला बिलहरी में छात्राओं को नशा करने के दुष्परिणामों से अवगत कराने हेतु जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किया गया।

🔹 महिला थाना कटनी द्वारा कृषि उपज मंडी पहरुआ में पल्लेदारों, व्यापारियों व ग्राहकों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए और नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

🔹 थाना कोतवाली कटनी द्वारा मिशन चौक पर ई-रिक्शा चालकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

🔹 थाना ढीमरखेड़ा द्वारा ग्राम रामपुर बाजार में 50-60 लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाकर जागरूक किया गया।

🔹 थाना स्लीमनाबाद द्वारा शासकीय हाई स्कूल तेवरी में छात्र-छात्राओं को नशा विरोधी जानकारी दी गई।

🔹 थाना कैमोर में जनता स्कूल में उपनिरीक्षक अनिल पांडे एवं टीम द्वारा नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई।

🔹 थाना रंगनाथनगर द्वारा पीएम श्री केवीएस ओएफके कटनी में निबंध, चित्रकला, रंगोली और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को रचनात्मक माध्यमों से नशे के प्रति जागरूक किया गया और शपथ दिलाई गई।

🔹 थाना बरही द्वारा मेला ग्राउंड बरही में उपस्थित 30-40 नागरिकों को नशा न करने की शपथ दिलाकर उन्हें जागरूक किया गया।

कटनी पुलिस समाज को नशे की बुराइयों से बचाने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है और इस अभियान के माध्यम से हर वर्ग तक जागरूकता पहुँचाई जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content