कटनी – आगामी दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी (दशहरा) के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।

भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने प्रमुख पूजा पंडाल स्थलों, रावण दहन स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

👉 भ्रमण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश –

* सड़क व्यवस्था – कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि जहाँ-जहाँ सड़कें खराब हैं उनकी शीघ्र मरम्मत कराई जाए ताकि यातायात व पैदल आवाजाही सुचारु रहे।

* बिजली व्यवस्था – बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी स्थानों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए तथा जहाँ-जहाँ तार नीचे लटक रहे हैं उन्हें तत्काल ऊँचा किया जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे।
* सुरक्षा व्यवस्था – पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, विशेषकर भीड़-भाड़ वाले स्थलों व संवेदनशील क्षेत्रों पर सुनिश्चित की जाए।
* यातायात नियंत्रण – यातायात पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग व्यवस्था बनाकर जाम की स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए।
* स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधा – नगर निगम द्वारा स्वच्छता, पेयजल एवं प्राथमिक उपचार/एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
* समन्वय – सभी विभाग एवं पूजा समितियाँ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि त्योहार शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

🔹 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों को परस्पर सद्भावना, भाईचारे और शांति के साथ मनाएँ तथा प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content