पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन में एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में दिनांक 28.04.24 को थाना बहोरीबंद में प्रार्थी अनिल पिता बिहारीलाल वर्मन उम्र 42 साल निवासी कुंआ के द्वारा रिपोर्ट की गई कि भिडकी हार स्थित खेत में बने मकान की खिडकी तोडकर कोई बदमाश दिनांक 27.04.24 की रात एक मटकी पंप व तार चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 144/24 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर बहोरीबंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संदेही 01- अजय देवगन कोल पिता रमेश कोल उम्र 23 साल 02- साहिल कोल पिता प्रीतम कोल उम्र 20 साल दोनो निवासी ग्राम भखरवारा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो जुर्म स्वीकार किये तब मेमोरेण्डम के आधार पर उन्नती कंपनी के समर्सिबल मोटर का एक मटकी पंप एवं बिजली के तार का बंडल कीमती 11 हजार रूपये का तथा आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना एमपी 20 जेड०सी 2658 कीमती 40 हजार रूपये को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी पेश कर जेल दाखिल कराया गया।

भूमिका :- उक्त अपराध पतासाजी आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अनुराग पाठक, सउनि मोनेन्द्र सिंह, म०प्र०आर० 485 वंदना उइके, प्र०आर० 12 रमेश सिंह, आर0 562 अखिलेश गर्ग, आर0 710 आसुतोष सिंह की विशेष भूमिया रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content