दिनांक – 15/06/2025
घटना का संक्षिप्त विवरणः- पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ’’ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा0पु0से0) द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में थाना कुठला के अपराध में गुमशुदा बालिका को ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दस्तयाब किया गया है। दस्तयाबी उपरांत अपहृत बालिका से पूछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि संतोष वंशकार उर्फ कल्लू के द्वारा शारीरिक सम्बंध बनाने के फलस्वरूप गर्भवती हो जान संतोष वंशकार के द्वारा उज्जैन ले जाकर शादी करना तथा वहाँ से राजकोट ले जाकर पति पत्नी के तरह रहना बताई । अभियोक्त्री का शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी से मेडिकल परीक्षण कराया गया है एवं अभियोक्त्री के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 87,64(2)m,64(2)i BNS, 3,4,5l,5j,6 POCSO Act का इजाफा किया गया है। अभियोक्त्री का धारा 183 BNSS के कथन माननीय न्यायालय में कराए गए तथा आरोपी संतोष वंशकार उर्फ कल्लू निवासी लमतरा फाटक थाना कुठला जिला कटनी के द्वारा गलत काम करना बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की और आरोपी संतोष वंशकार उर्फ कल्लू पिता शिव प्रसाद उम्र 20 वर्ष निवासी लमतरा फाटक थाना कुठला जिला कटनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय आदेश से जिला जेल कटनी भेज दिया गया है तथा अपहृता को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः- निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक मेघा मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक रवि शुक्ला, आरक्षक दुर्गेश सिंह, महिला आरक्षक पूजा द्विवेदी एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।