अवैध शराब विक्रय का वीडियो वायरल होने पर लायसेंसी एवं सेल्समेन पर प्रकरण दर्ज
दिनांक 29-30.09.2025 की दरमियानी रात लगभग 01.00 बजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें गर्ग चौराहा स्थित देशी-अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकान का शटर बंद होने के बावजूद भीतर से अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। यह पूरा घटनाक्रम वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
वायरल वीडियो को कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच की। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि गर्ग चौराहा देशी-अंग्रेजी कम्पोजिट दुकान संचालक द्वारा नियत समय सीमा का उल्लंघन कर अवैध शराब विक्रय किया जा रहा था। इस पर लायसेंसी शुभम जायसवाल एवं सेल्समेन के विरुद्ध थाना कोतवाली कटनी में अपराध क्रमांक 843/2025 धारा 223 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा राजपत्र में जारी निर्देशों के अनुसार मदिरा विक्रय का समय प्रातः 09:30 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक निर्धारित है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित है। लायसेंसी द्वारा इस समयावधि का उल्लंघन नियमों का गंभीर हनन है। प्रकरण दर्ज किए जाने के साथ-साथ लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जा रही है, ताकि भविष्य में कोई भी संचालक अवैध शराब विक्रय करने का दुस्साहस न कर सके।
keyboard_arrow_up
Skip to content