दिनांक 17 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कुल 50 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं तथा संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित एवं निष्पक्ष निराकरण के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही पूर्व में आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने लंबित प्रकरणों में प्राथमिकता से कार्रवाई कर आवेदकों को संतुष्टिपूर्ण जवाब देने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए।
पुलिस विभाग द्वारा आमजन की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु जनसुनवाई प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं संवेदनशील बनाए जाने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पचीसिया, एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री वीरेंद्र धार्वे, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री उमराव सिंह उपस्थित रहे।