श्री अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी, उपुअ. श्री प्रभात शुक्ला अजाक के मार्गदर्शन मे 20 हजार के ईनामी कुख्यात शातिर पाँच बदमाशो को अवैध रूप से 02 पिस्टल, 01 कट्टा, 01 रिवाल्वर सहित एक स्विफ्ट कार सहित पकडने मे थाना माधवनगर, एन. के. जे., पुलिस को मिली अभूतपूर्व बडी सफलता ।
घटना का विवरण – थाना प्रभारी माधवनगर को दिनांक 31.05/24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पडुआ रोड तालाब के पास एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्विफ्ट कार जिसमे 5 व्यक्ति कार से उतरकर अंधेरे में बैठे है व आपस मे बाते कर रहे है कि, नायरा पेट्रोल पंप को लूटना है मैनेजर को कट्टा अडाकर उसको लूट लेंगे। मुखबिर से प्राप्त सूचना की जानकारी से चौकी प्रभारी निवार दुर्गेश तिवारी, थाना प्रभारी एनकेजे नीरज दुबे एवं उप निरी. विष्णुशंकर जायसवाल को बल सहित पहुंचने बताया गया। उपस्थित बल को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया जाकर मुखबिर • की सूचना की तस्दीक हेतु बल की चार पार्टिया बनाई गड़ी मौके पर उपस्थित राहगीर को सूचना से अवगत कराया गया। पार्टियो को समुचित समझाईश देकर आपसी तालमेल बनाकर छिपाव हासिल करते हुये ग्राम पडुआ रोड तालाब के पास पहुँचे और पेडो की आड मे छिपकर देखने पर एक चबूतरे के पास कच्चे रास्ते पर एक सफेद रंग की कार खडी होना देखा गया एवं पास ही चबूतरे पर 5 व्यक्तियों को अंधेरे मे बैठे देखा गया उनमे से एक मोटा व्यक्ति बोल रहा था कि नायरा पेट्रोल पम्प वाले को लूटना है सबसे पहले करण अपनी कार को ले जाकर तेल डलवाने के लिये पेट्रोल पम्प मे लगायेगा आनंद पेट्रोल डालने वाले व्यक्ति को वातो मे उलझायेगा तब तक मैं तथा नीरज और पंकज के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प के आफिस मे घुसेंगे मै मैनेजर पर रिवाल्वर तान दूँगा पंकज और नीरज उसे अपने काबू में करेगें तब तक बाहर खडे आनंद और करण पेट्रोल भरने वाले को अपने काबू में कर लेंगे मैनेजर से चाबो लेकर लॉकर को खुलवाकर उससे पूरी रकम निकालकर बैग मे भर लेंगे फिर रस्सी और गमछे से मैनेजर और कर्मचारियो को बाँधकर और उनके मोबाईल छीनकर कार मे बैठकर निकल जायेंगे यदि कोई विरोध करेगा तो उसे गोली मार देंगे। अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उनि. नीरज दुबे थाना प्रभारी एन. के. जे. उनि. दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार अपने दल बल के साथ आगे बढे। पुलिस पार्टी को नजदीक आता देखकर बदमाशो मे भगदड मच गई पुलिस पार्टी ने भागते हुये बदमाशो के पीछे दौडे, गिरते पडते भागते हुये बदमाशो को पकडे जिससे बदमाशो एवं पुलिस स्टाफ को भी चोटे आई। पुलिस टीम के द्वारा अलग अलग व्यक्तियों को पकड़ा जाकर नाम पता एवं चेकिंग में पकड़े गये व्यक्तियो की तलाशी लेने पर क्रमशः राहुल बिहारी से एक पिस्टल तीन राऊण्ड लोडेड, पंकज जायसवाल से एक 315 बोर का कट्टा एक राऊण्ड लोडेड आनंद माखीजा से एक धारदार चाकू, नीरज उर्फ केतू रजक से एक रिवाल्वर चार राऊण्ड लोडेड, करण बिहारी से एव पिस्टल दो राऊण्ड लोडेड मिले। पांचों आरोपियों के द्वारा उपयोग में लायी गयी एक लक्जरी स्विफ्ट कार जिसर्क तलाशी लेने पर कार की डिक्की में एक लोहे का बका, एक टार्च, एक नायलान की रस्सी, एक लोहे की राड, एवं पेंचकस, तीन गमछे एवं एक काले रंग का बैग मिले। उपरोक्त जप्त हथियार एवं स्विफ्ट कार की कीमत करीब 8 लाग् आकी गई है।