पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में अवैध शराब तस्दी के विरूद्ध “ ऑपरेशन शिकंजा ” के अन्तर्गत थाना बाकल पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए एक मोटर सायकल बिना नंबर की प्लेटिना का पीछा किया जो चालक मोटर व अवैध शराब छोड़ छोड़कर भाग गया। मोटर सायकल मे बंधी बोरी को खोलकर देखे जिसमे कुल 119 पाव देशी मदिरा मशाला कुल कीमती 11900/- रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं फरार आरोपी चालक का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना दौरान फरार आरोपी चालक अमित मेहरा पिता रामबगश मेहरा उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिपरिया थाना बाकल की पता तलास उपरान्त मिलने पर स्वविवेक से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया ।

02. थाना बाकल पुलिस ने मखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम राजा सलैया छिन्दहा नाला के पहले एक काले रंग की मोटर सायकल हीरो होण्डा कंपनी की स्पलेण्डर मोटर सायकल क्र. HR 32 C 9128 मे दो व्यक्ति 01. सरवर खान पिता शहजाद खान उम्र 60 साल निवासी सलैया स्टेशन चौकी सलैया थाना रीठी 02. मुन्ना कुशवाहा पिता मणि कुशवाहा उम्र 60 साल निवासी सलैया स्टेशन चौकी सलैया थाना रीठी के एक बोरी मे अवैध 320 पाव (57.6 लीटर) लाल देशी मशाला शराब सीलबंद हालत मे कुल कीमती 32000/- रूपये की तस्करी (अवैध शराब परिवहन) करते पाये जाने पर उक्त अवैध शराब एवं एक काले रंग की हीरो होण्डा मोटर सायकल क्र. HR 32 C 9128 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मौके पर गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश से उक्त दोनो आरोपियो की जिला जेल निरूद्ध किया गया ।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल , प्रआर 497 अवधेश मिश्रा, आर. 65 कमलकान्त यादव, आर. 719 बुद्धू कुमार की विशेष भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content