आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को श्री अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में एवं डॉक्टर संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में जुर्म जरायम वारंटी की तलाश हेतु पुलिस स्टॉफ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अजय फूड के सामने एक व्यक्ति खड़ा है जो गंभीर घटना करने की फिराक में है। उक्त व्यक्ति ग्राम झुरही टोला छोटा कैलवारा थाना कुठला का रहने वाला है और उसकी उम्र लगभग 30-35 वर्ष है। वह दुबला पतला है और दाढ़ी रखे हुए है।
मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल और आर. बृज किशोर तुरंत अजय फूड के सामने पहुंचे। हुलिया के अनुसार एक व्यक्ति खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप गोटिया पिता स्व. राम प्रसाद कोल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम झुरही टोला छोटा कैलवारा थाना कुठला, जिला कटनी का होना बताया।
जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कमर से एक लोहे की बटनदार चाकू मिला। मौके पर मौजूद गवाहो के सामने आरोपी से चाकू रखने के वैध दस्तावेज पूछे गए, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसमें लोहे की बटन लगी हुई जिससे चाकू खुलती और बंद होती थी। मौके पर आरोपी के खिलाफ धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत गम्भीर मामला होने से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जिसे जेल भेज दिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधव नगर उप निरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल आरक्षक बृजकिशोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।