पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे दिनांक 01.08.2025 के समय रात्रि 12.30 बजे गश्त में मुस्तैदी से चैंकिग करते हुए थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सउनि बीएम चौधरी, प्रआर 497 अवधेश मिश्रा, प्रआर 167 शिवसिंह, आर. 279 राजभान पटेल ने एक चौकी सलैया तरफ से आती हुई संदिग्ध कार (बिना नंबर प्लेट) को रोककर कार को चैक किया जिसमें कार की पीछे की सीट पर कटर, पेशकस, प्लास मिलने पर संदेही 01. अजय यादव पिता राजाराम यादव उम्र 36 साल 02. रिंकु यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 18 साल दोनो निवासी ग्राम खिरहनी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी (म.प्र) से हिकमत अमली से पूछताछ पर बताये कि अपने साथी सौरभ वैष्णव (बैरागी), गुलशन वैष्णव (बैरागी) नि. घाट सिमरिया सिहोरा को साथ लेकर बिलहरी-तिलगवां के रास्ते से देवगांव होकर रीठी-मोहास के आगे के ग्राम बड़गांव थाना रीठी एसबीआई बडगांव के सामने सूने पड़े मकान के ताला की कुंडी को तोडकर अपने साथी सौरभ वैष्णव (बैरागी), गुलशन वैष्णव (बैरागी) के साथ रात्रि में घर के अन्दर घुसकर रखी आलमारी से चांदी के जेवरात चोरी कर ले आये थे। जो आरोपी बाकल के रास्ते से अपने घर जा रहे थे। बाकल पुलिस को रोड़ मे खड़ा देखकर अन्य आरोपी सौरभ वैष्णव (बैरागी), गुलशन वैष्णव (बैरागी) कुछ दूर पहले कार रुकवाकर पेशाब करने के बहाने उतर कर खेतो के रास्ते भाग गये थे। चोरी किया हुआ चांदी का जेवरात एवं कटर वगैरह कार की पीछे की सीट में नीचे छुपाकर रखे थे । पूछताछ के दौरान आरोपी अजय यादव व्दारा थाना बाकल क्षेत्र में दिनांक 19.03.25 को दिन में ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किये है। जो आरोपी अजय यादवके हिस्से में आये चांदी के जेवर को थाना बाकल पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना रीठी में अपराध क्र. 300/25 धारा 331 (4), 305ए बीएनएस पंजीबध्द कर दूसरे आरोपी रिंकू यादव को थाना रीठी को माल-मशरूका और औजार सहित सौप दिया गया हैं। मामले में अन्य आरोपी सौरभ वैष्षण, गुलशन वैष्णव, व मोहित गाँड की तलाश पता साजी की जा रही हैं। का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
जप्तशुदा मशरूका – 01. एक चांदी का बड़ा हाफ करधन 02. एक चांदी का छोटा हाफ करधन 03. एक जोड़ी चांदी की पुरानी पायल 04. दो जोड़ी चांदी की छैल चूड़ी 05. दो जोड़ी चांदी की पुरानी अंगुठी 06. दो चांदी के बच्चो वाले चूड़ा 07. एक जोड़ी चांदी बच्चो की पायल 08. एक बच्चो का करधन 09. एकं हाय चंद्रमा तीन लॉकेट वाला 10. एक लोहे का बड़ा कटर 11. दो नंबर प्लेट mp 20 zp 6427 लिखा हुआ 12. एक प्लास लाल रंग का कवर वाला 13. एक बड़ा पेचकश हरे मूठ का एवं एक बिना नंबर की स्वीफ्ट कार सफेद रंग की जिसका चेचिस नं. MBHZCDESKRG152119, इंजन नं. Z12EP1052298 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी रीठी राखी पाण्डेय, थाना प्रभारी उप. निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सलैया चौकी प्रभारी सउनि विनोद पाण्डेय, सउनि बीएम चौधरी, प्रआर 497 अवधेश मिश्रा, प्रआर 167 शिवसिंह, आर. 279 राजभान पटेल, आर. 65 कमलकान्त यादव, आर. 290 अंकित कन्नोजिया, आर. 719 बुद्ध कुमार की विशेष भूमिका रही ।