श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की है ।

घटना का सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है कि थाना कुठला के सउनि एम.एल साहू व उनके हमराही स्टाफ को दिनांक 28.04.2024 को रोड पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम पठरा में एक बिना नंबर की स्कूटी पर दो व्यक्ति चार थैला लिये मिले जिन्हे रोककर नाम पता पूछा जो स्कूटी चलाने बाले व्यक्ति ने अपना नाम राज तिवारी पिता स्व. संदीप तिवारी उम्र 21 साल निवासी पुरैनी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शिवम यादव पिता महदेव यादव उम्र 22 साल निवासी पुरैनी थाना कुठला के होना बताये जिनसे थैले में रखे सामान के संबंध मे पूछतांछ करने पर दोनो व्यक्तियो के द्वारा आनाकानी करने पर पुलिस को संदेह होने पर थैलो को चैक किया जो थैलो मे अवैध रूप से शराब भरी हुई पाई जिसमे तीन थैलो में 06 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब एवं एक थैला में दो पेटी देशी मदिरा मसाला प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 08 पेटी में 400 पाव कुल 72 लीटर शराब कीमती 40000/ रुपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें सहा.उप निरी. एम.एल साहू ,आरक्षक सत्येन्द्र सिंह आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content