पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा0पु0से0) द्वारा आगामी श्रीदुर्गा उत्सव एवं बिसर्जन को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को शान्ति समिति की बैठक का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में थाना कुठला परिसर में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक एवं प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे । थाना प्रभारी कुठला ने मीटिंग में दुर्गा उत्सव समितियों को पंडालों में पर्याप्त प्रकाश एवं अग्निशमन की व्यवस्था अनिवार्य करने, साउण्ड सिस्टम निर्धारित समय सीमा एवं ध्वनि स्तर पर ही संचालित करने, पण्डाल परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने, यातायात अवरोध न हो इसके लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने, विसर्जन जुलूस के दौरान निर्धारित मार्ग एवं समय का पालन करने एवं शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा समिति के पदाधिकारियों एवं नागरिकों से अपील की कि दुर्गा उत्सव को शान्ति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के वातावरण में मनाने व किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने और दुर्गा उत्सव जैसे बड़े आयोजनों की सफलता में जनता का सहयोग महत्वपूर्ण होने की बात कही साथ ही असामाजिक तत्वों को यह भी स्पष्ट संदेश दिया गया कि पुलिस मुस्तैद है और कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही थाना प्रभारी कुठला ने कहा कि “दुर्गा उत्सव आस्था और श्रद्धा का पर्व है। इसे आपसी भाईचारे और शान्ति के वातावरण में मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। पुलिस बल हर समय आमजन की सुरक्षा के लिए तैयार है और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।” थाना प्रभारी ने जन सहयोग का आह्वान करते हुए नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या विवाद की स्थिति में तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचित करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content