कटनी – दुर्गा पूजा, दशहरा पर्व के अवसर पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की तैयारी की गई है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने दुर्गा पूजा पर्व की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी के दौरान सतर्कता, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी, यातायात नियंत्रण, भीड़-प्रबंधन तथा पंडालों एवं विसर्जन स्थलों पर सक्रिय उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए।

एएसपी महोदय ने सभी अधिकारियों -कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी समय पर एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करने, आमजन से संवाद बनाए रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content