पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा0पु0से0) द्वारा अपराधों पर नियंत्रण लगाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस में धार्मिक स्थल कन्हवारा तोड फोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में ।
घटना का विवरण- मंदिर के सेवादार प्रार्थी नरेन्द्र तिवारी पिता श्री रामकुंज तिवारी उम्र 59 साल निवासी पौडी पडरिया हाल गौरीशंकर मंदिर कन्हवारा थाना कुठला जिला कटनी का थाना उपस्थित आकर आज दिंनांक 27.08.25 को रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 26 अगस्त 2025 की रात्रि ग्राम कन्हवारा स्थित गौरीशंकर मंदिर, परिसर में रात्री के समय ताला तोडकर कक्ष में प्रवेश कर एक व्यक्ति द्वारा धार्मिक कार्यो में प्रयुक्त होने वाली धार्मिक सामग्री – माइक, एम्पलीफायर, पूज्य गुरुओं के चित्र, पूजापाठ की धार्मिक पुस्तकें, आसन, कंबल आदि बुरी क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे ग्रामीणों की धार्मिक भावना स्वाभाविक तौर पर आहत हुई हैं यह मंदिर ग्रामवासियों की गहरी धार्मिक आस्था का केंद्र है। रिपोर्ट पर जियालाल कुशवाहा निवासी कन्हावारा के विरूद्ध सुसंगत धाराओ में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही की गई ।
तत्काल पुलिस कार्रवाई: घटना की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी कुठला द्वारा तत्काल मामला पंजीबद्ध कर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया थाना प्रभारी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित छापेमारी कर आरोपी जियालाल कुशवाहा पिता दुखभंजन कुशवाहा उम्र 34 साल निवासी कन्हवारा थाना कुठला जिला कटनी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया हैं। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। यह कृत्य न केवल आपराधिक है बल्कि सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। थाना कुठला द्वारा आरोपी के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, ताकि ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो।
थाना प्रभारी कुठला राजेन्द्र मिश्र नें जन सामन्य से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि की सूचना तत्काल थाना में दें। धार्मिक सौहार्द बनाए रखना हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।