मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक विशेष नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत कटनी जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में दिनांक 18 जुलाई 2025 को जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में विविध गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संपन्न की गईं।

इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशे की बुराइयों से अवगत कराना तथा युवाओं एवं आमजन में नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करना है। इसके अंतर्गत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, चौपालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जनसंवाद, रैलियाँ, पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, शपथ ग्रहण, रैली आदि माध्यमों से लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, युवाओं, अभिभावकों एवं समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।

🔹 पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में यह अभियान निरंतर जिले भर में व्यापक रूप से संचालित किया जा रहा है। पुलिस विभाग आमजन से अपील करता है कि वे इस अभियान से जुड़ें और एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशामुक्त समाज की स्थापना में सहभागी बनें।

keyboard_arrow_up
Skip to content