प्रदेश स्तर पर संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत दिनांक 26 जुलाई 2025 को कटनी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस अभियान के अंतर्गत आमजन, छात्र-छात्राएं, व्यापारी वर्ग, वाहन चालक, ग्रामीणजन एवं शहरी जनता को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
🔹 थाना बाकल अंतर्गत विघातन विद्यालय, बाकल के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। बच्चों ने नशा करने से होने वाले दुष्प्रभावों को प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा समाज को नशा न करने की सलाह दी। कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।
🔹 थाना उमरिया पान पुलिस द्वारा महर्षि विद्या मंदिर स्कूल, बनेहरी में बच्चों एवं स्कूल स्टाफ को नशा से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई व विस्तृत समझाइश दी गई।
🔹 थाना कुठला द्वारा सब्जी मंडी में फल-सब्जी विक्रेताओं, पल्लेदारों, ट्रक व लोडर चालकों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
🔹 थाना विजयराघवगढ़ पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरेहटा में छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया।
🔹 थाना बहोरीबंद द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपाटन एवं माध्यमिक शाला, डिहुंटा में पोस्टर-बैनर के माध्यम से नशा मुक्ति संदेश दिया गया एवं 150 से अधिक विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।
🔹 महिला थाना कटनी द्वारा सिटी मॉल में उपस्थित आमजन को नशा न करने की सलाह देते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
🔹 थाना स्लीमनाबाद द्वारा ग्राम कोड़ियां के साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया।
🔹 थाना बड़वारा द्वारा ग्राम बिलायतकलां में झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों के मध्य निबंध प्रतियोगिता व संवाद के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
🔹 थाना कैमोर द्वारा ग्राम जमुवानी खुर्द में 200-250 लोगों की उपस्थिति में नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई।
🛑 इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक यह संदेश पहुँचाना है कि “नशा नाश का रास्ता है” जिससे हमें हर हाल में दूर रहना चाहिए।
कटनी पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।