पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा व्दारा क्षेत्र मे बड रही चोरियो का खुलासा करने एवं चोरी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्ग दर्शन में चौकी निवार क्षेत्र अन्तर्गत 33KB बिजली की तार चोरी मे प्रयुक्त एक ई रिक्शा आटो ,एक मोटर सायकिल का किया खुलासा
घटना का संक्षिप्त विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/8/25 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मैं ग्राम इलौंधा थाना नागौद तहसील नागौद जिला सतना का निवासी हूँ। एलटेल पावर लिमिटेड सतना की कंपनी मे प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर पदस्थ हूँ। मेरी कंपनी व्दारा लघु औधोगिक निगम टिकरिया मे नई बिजली की लाईन 33KB की खम्बा एवं तार खींचने का ठेका लिया गया था जिसका कार्य मेरे व्दारा माह जून 2025 से ग्राम टिकरिया से तिहारी तक के लिये कराया जा रहा था जो हमारे व्दारा ग्राम निवार मुरली मंदिर से संसारपुर तक के लिये खम्बा एवं नई बिजली 33KB की लाईन खींची गई थी इसी बीच दिनांक 4/8/25 को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने हम सभी लोग काम बंद कर अपने अपने घर चले गये थे आज दिनांक 23/8/25 को पुनः सुबह 10.00 बजे काम करने के लिये आये तो देखे हमारे व्दारा खम्बे मे खीचीं गई 33KB बिजली एल्युमीनियम तार बिजली के खम्बो से काटकर कोई अज्ञात व्यक्तियो के व्दारा ग्राम निवार मुरली मंदिर से ग्राम देवरीसानी तक करीबन 1.5 कि.मी.की खींची गई बिजली की तार चोरी कर ले गये है।
वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन मे क्षेत्र मे चोरो की धडपकड हेतु लगातार भ्रमण कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जो मुखबिर से अज्ञात चोरो के सबंध मे सूचना प्राप्त हुयी जो चौकी निवार पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर व्दारा बताये संदेही-(1) बराती कोल पिता स्व वीरन कोल उम्र 35 वर्ष नि बजरंग मोहल्ला पौनिया थाना स्लीमनाबाद कटनी (2) शिवदयाल पटेल पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 25 वर्ष नि बगिया मोहल्ला पडरभटा थाना स्लीमानाबाद कटनी (3) सचिन बैरागी पिता राजेश कुमार बैरागी उम्र 21 वर्ष निवासी शनि मोहल्ला पडरभटा थाना स्लीमानाबाद कटनी (4) रामसुजान बर्मन पिता जगदीश प्रसाद बर्मन उम्र 38 वर्ष निवासी बजरंग मोहल्ला देवरीसानी चौकी निवार थाना माधवनगर कटनी (5) प्रथम कोल पिता मनसुख कोल उम्र 23 वर्ष निवासी शारदा मोहल्ला पौनिया थाना स्लीमनाबाद कटनी से पृथक पृथक पूछताछ की गई जो आरोपीगणो से 07 बंडल 33 K.B.एल्युमीनियम बिजली के तार एवं चोरी मे प्रयुक्त एक ई रिक्शा आटो ,एक मोटर सायकिल कुल कीमती 06 लाख 50 हजार रू.की बरामद कर गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका – चौकी प्रभारी उनि नेहा मौर्य,सउनि रमाकान्त दुबे,सउनि कमलेश्वर शुक्ला,प्र.आर.536 अखिलेश दीक्षित,प्र.आर 68 मनीष कुमार,प्र.आर 48 देवेश कुमार,प्र.आर.76 गौरव सेन,आर.352 अरविन्द कुशवाहा,आर.549 वकील यादव की विशेष भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content