आरोपी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी पिता गोवर्धन प्रसाद तिवारी निवासी हीरागंज कटनी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, आरोपी की तलाश पताशाजी के हरसंभव सार्थक प्रयास किए गए, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹45,000/- रुपए के नगद इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी।
उक्त परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 20.05.2024 को शाम 5:30 बजे आरोपी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी पिता गोवर्धन प्रसाद तिवारी निवासी हीरागंज कटनी की गिरफ्तारी के संबंध में श्री आदित्य प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक जबलपुर एवं श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में बैठक ली गई। उक्त बैठक में डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी, श्री रितेश कुमार शिव नगर पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री प्रभात शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक अजाक कटनी, निरीक्षक आशीष शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली एवं निरीक्षक संजीव त्रिपाठी थाना प्रभारी जबलपुर उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को आरोपी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी की गिरफ्तारी के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।