पुलिस अधीक्षक जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अथीक्षक डॉ संतोष डेहरिया,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिहं व्दारा अपने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य थाना क्षेत्र में दलबल के साथ फ्लैग मार्च किया गया है। फ्लैग मार्च के दौरान एक अल्टो कार नम्बर एमपी 18 सीए 2508 जिसमें काली फिल्म लगी हुई खड़ी थी जिससे शंका होने पर कार को चैक किया तो कार में दारू पार्टी चल रही थी। कार चालक का नाम पता पूछने पर रजनीष यादव पिता स्व. चन्द्रभान यादव निवासी देवगांव थाना रीठी जिला कटनी का होना बताया जिसके साथ में इमलिया निवासी अजय यादव एवं मनोज यादव बैठे थे जो सभी शराब के नशे की पुष्टि के लिए शासकीय अस्पताल कटनी से डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया तो डॉक्टर साहब द्वारा शराब के नशे में होना बताये। जाने पर आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 185,100(2)/177, 130/177(3) के तहत् ऑल्टो कार को जप्त कर काली फिल्म निकलवाई थाना खडा किया गया एवं आरोपी के विरूद्व इस्तगासा क्रं. 05/24 धारा 185,100(2)/177, 130/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट का पंजीबद्व कर कार्यवाही की गई।
इस घटनाक्रम के दौरान तमाम सिफारिशों का हवाला दिया गया किन्तु थाना प्रभारी ने किसी की भी एक न सुनी और कानूनी कार्यवाही कर वहां को जप्त किया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के निर्देशन में उक्त कार्य में निरीक्षक अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक राकेष पटैल, आरक्षक 124, गौरव गिरी, व आरक्षक 462 रणविजय यादव की विषेष सराहनीय भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content