श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से) द्वारा वर्तमान में चल रहे अभियान में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

घटना विवरण दिनांक 19.10.2024 को फरियादिया शिखा सिंह पिता राजेश सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लोहखान थाना बड़वारा जिला कटनी का पेपर माइंड लीडर स्किल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड रामकुमार निकेतन स्कूल बजरंग कॉलोनी थाना एन. के. जे. कटनी में था जो प्रार्थिया शिखा सिंह के आधारकार्ड के साथ कूटरचना कर फर्जी तरीके से शिखा सिंह के स्थान पर ऐश्वर्या सूर्यवंशी बैठकर पेपर दे रही थी। मामले की गंभीरता पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन (भा०पु०से) निर्देशों के परिपालन अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा के सतत् मार्गदर्शन में अप०कं0 420/24 धारा 318(4),336(3),338,340 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान सेन्टर प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रितिक भास्कर, आसित कुशवाहा के द्वारा शिखा सिंह के आधारकार्ड में फर्जी तरीके से कूट रचना कर ऐश्वर्या सूर्यवंशी से पेपर दिलवाया गया है। आरोपियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया एवं आरोपियों के कब्जे से मिले अन्य लोगो के फर्जी आधारकार्ड भी बरामद हुए है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, लैपटाप, फर्जी आधारकार्ड जप्त किया गया है एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है एवं मामले के अन्य पहलुओं की विवेचना जारी है।

आरोपीगण

(1) ऐश्वर्या सूर्यवंशी पिता रामनरेश सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी ग्राम घुघरी थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी

(2) शैलेन्द्र प्रताप सिंह पतिा भूपेन्द्र सिंह उम्र 30 साल निवासी गढ़ीटोला उचेहरा थाना उचेहरा जिला सतना (म.प्र.)

(3) रितिक भास्कर पिता कृष्ण गोपाल भास्कर उम्र 25 साल निवासी आधारकाप एयरटेल टावर के पास थाना कोतवाली कटनी

(4) आसित कुशवाहा पिता राधे कृष्ण कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी जरवाही थाना माधवनगर कटनी

जप्त मशरूका

(1) 4 नग मोबाइल, एक लैपटाप एवं फर्जी आधारकार्ड कीमती लगभग 1,80,000 रूपये

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप. निरी. नीरज दुबे सउनि विनोद पाण्डेय, प्र०आर० 304 शैलेष दमौहिया, प्र०आर० 278 आरिफ हुसैन, आर0 324 अर्पित पटेल, आर. 297 सुजीत रजक, म.आर. 742 सरला चतुर्वेदी, म. सैनिक 51 सरौज पिल्लै की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content