श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध शस्त्र पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. श्री संतोष डेहरिया व श्रीमान एसडीओपी महोदय स्लीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उनके सहयोगी स्टाफ के द्वारा दिनांक 19.09.2025 को ग्राम सनकुई में एक व्यक्ति को धारदार बका के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण ढीमरखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सनकुई में एक व्यक्ति अवैध रूप से लोहे का धारदार बका लिए हुए हैं। सूचना पर आरोपी शंभू प्रसाद कुम्हार को धारदार बका के साथ पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से बका बरामद होने के चलते आरोपी को विधिवत्त गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के द्वारा आदेशित करने पर जेल दाखिल किया गया है।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका* उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. अभिषेक चौबे, उनि एस के चौधरी, प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास, आरक्षक अमित शुक्ला, आरक्षक कमोद कोल की विशेष भूमिका रही है