श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा गंभीर अपराधों में फरार अपराधियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय श्री उमराव सिंह के मार्गदर्शन में फरार आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया दिनांक 04.07.2025 को रिपोर्ट लेख करायी कि मोहित यादव के द्वारा शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना बड़वारा अपराध धारा – 69,351(2) भारतीय न्याय संहिता 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले में फरार आरोपी मोहित यादव पिता नन्हे यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम रोहनिया थाना बड़वारा की पता तलास हेतु लगातार प्रयास किये जा रहै थे । दौरान विवेचना थाना प्रभारी उनि केके पटेल के कुशल मार्गदर्शन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मोहित यादव पिता नन्हे यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम रोहनिया थाना बड़वारा को गिरफ्तार किया गया  ।
विशेष भूमिका –  सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, उनि प्रदीप जाटव, सउनि रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र कुमार, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक रविकुमार कोरी  की विशेष भूमिका रही ।
keyboard_arrow_up
Skip to content