पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) द्वारा सभी थाना प्रभारियों को चोरी के अपराधों के शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया,नगर पुलिस अधीक्षक  ख्याति मिश्रा ,थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा प्रार्थी संतोष कुमार बर्मन पिता किशोर बर्मन उम्र 48 वर्ष निवासी नायक मोहल्ला बिलहरी थाना कुठला ने दिनांक 23/5 /25 को रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 22/5 /25 के दरमियानी रात इसके घर के सामने रखी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 zc 1798 कीमती 80000 रुपया की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है जो जो चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय के निर्देशन में दौरान विवेचना एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम वृंदावन बर्मन पिता उत्तम चंद्र बर्मन उम्र 34 साल निवासी ग्राम घिनौची चौकी बिलहरी थाना कुठला जिससे सख़्ती से पूछ ताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल चोरी कर संगम नदी के झाड़ियां में छुपा देना स्वीकार किया गया जिसे मेमोरेंडम के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल दिनांक 24 5 2025 को आरोपी वृंदावन से जप्त किया गया सराहनीय भूमिका :
थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, सउनि दामोदर राव, प्रधान आरक्षक 437 व्यास गुप्ता प्रधान आरक्षक 182 संतोष प्रजापति आरक्षक 568 लव कुमार उपाध्याय आरक्षक 09 दिलकेश्वर सिंह आरक्षक 632 विकास कुमार आरक्षक 534 सौरभ जैन की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content