श्री अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी, डा. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी, श्री वीके मिश्रा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कटनी के समक्ष आज दिनांक 29/05/24 को थाना माधवनगर जिला कटनी मे धारा 25 पुलिस एक्ट मे जप्तशुदा अधोलिखित दो पहिया वाहन 46 नग, चार पहिया वाहन 7 नग, साईकल 105 नग एवं 14 नग अन्य वाहन जर्जर सामान्य स्थिति में अधिकांश कंडम कबाड की हालात में थे। जिसका प्रक्रियानुसार लोक अभियंता द्वारा जप्त वाहनों का मूल्यांकन किया गया था, उक्त वाहनों की कुल कीमत 4,10,950 रूपये आंकी गई थी। पुलिस थाना माधवनगर ने वाहनों के वारसानो का पता लगाने के लिए आम इस्तहार सूचना एवं पुलिस मुख्यालय की अधिकारिक वेबसाईट www.mponline.gov.in मे जप्तशुदा वाहनो के स्वामित्व ना मिलने पर सतत प्रयास करते हुए जप्त शुदा वाहनों की नीलामी हेतु दिनांक 23/05/2024 को समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनों को सूचना भी जारी की गई। किन्तु कोई भी वाहन स्वामी अपना स्वामित्व हेतु निर्धारित समय तक उपस्थित नहीं हुआ। अंततः कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जिला कटनी द्वारा निर्धारित दिनांक 29/05/2024 के प्रातः 11:00 बजे थाना माधवनगर परिसर में अधोलिखित वाहनो की खुली नीलामी रखी गई । जिसमें मुख्य अतिथि श्री अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी, डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी, श्री वीके मिश्रा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कटनी के समक्ष नीलामी की कार्यवाही शुरू की गई। उपरोक्त वाहनों की बोली 4,10,950 रूपए से प्रारंभ किया गया और बढ़ते हुए अंतिम बोली श्री इरफान खान के द्वारा 04 लाख 21 हजार रूपये पर समाप्त हुई। उक्त कार्यवाही में अनूप सिहं ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरी प्रतीक्षा चंदेल, प्रआर विपिन सिहं, अजित सिंह ,अविनाश मिश्रा, भुवनेश्वर बागरी, नीलेश दुबे, दान बहादुर, आरक्षक मुकेश कोल, आदर्श बघेल , शेलेश गौतम की सराहनीय भूमिका रही।