“बाल सुरक्षा की ओर सशक्त कदम — विजयराघवगढ़ पुलिस ने चलाया ‘मुस्कान विशेष अभियान’”

“मुस्कान विशेष अभियान” के तहत थाना विजयराघवगढ़ पुलिस व्दारा शासकीय हाई स्कूल पंखुड़ी विजयराघवगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गुम नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी एवं छात्र-छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर किया गया जागरूक*
माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा निर्देशानुसार दिनांक 01 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक “मुस्कान विशेष अभियान” संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी सुनिश्चित करना तथा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, सायबर अपराध एवं सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों से बचाव हेतु जागरूक करना है।*
“गुड टच – बैड टच” की जानकारी के साथ ही बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम, सायबर अपराध, सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा करने के दुष्परिणाम एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या या शोषण की स्थिति में डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090 तथा बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 पर तत्काल संपर्क करने की जानकारी दी।
*अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रति दिन ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों में आत्म-सुरक्षा की भावना विकसित हो तथा गुमशुदगी एवं लैंगिक अपराधों की घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content