पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ व कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे । इसी क्रम में गत रात्रि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा के मार्ग दर्शन में बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में बिलहरी पुलिस स्टाफ ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इलाके में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। जब पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, तो उसने अपना नाम राज राजपूत बताया। उसके पास से एक नीले रंग का थैला जब्त किया गया, जिसमें 2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपी राज राजपूत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सराहनीय भूमिका : उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र यादव,भारत विश्वकर्मा,व्यास गुप्ता,आरक्षक लव उपाध्याय,सौरभ जैन,विकास कुमार,संदीप भलावी की सराहनीय भूमिका रही ।