शराब पीने के लिये पैसे मांगना युवकों को मंहगा पड़ा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र धार्वे महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में हुई घटना शराब पीने के लिये पैसे मांगने पैसे न देने पर गाली गुप्तार कर मारपीट कर चोट पहचाये जाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
कार्यवाही का विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 21/10/2025 को प्रार्थी रामपाल लोधी पिता अंगद लोधी उम्र 24 वर्ष एवं गौरव लोधी पिता सग्रीव लोधी उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम टीकर का आरोपी – जितेन्द्र लोधी पिता कमलेश लोधी, शुभम लोधी पिता भारत लोधी दोनों निवासी ग्राम टीकर थाना विजयराघवगढ़ का रास्ता रोककर शराब पीने के लिये पैसे मागने तथा प्रार्थी एवं उसका साथी द्वारा पैसे देने के इंकार करने पर दोनों आरोपी मिलकर प्रार्थी एवं उसके साथी के साथ गाली गुप्तार कर हांथ में पहने हुये लोहे के कड़े से मारपीट किये तथा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 296, 126 (2), 119 (1), 115 (2), 351 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला रजिस्टर्ड कर थाना प्रभारी रीतेश शर्मा द्वारा मामले को संज्ञान में रखते हुये आरोपियों की तलास हेतु पुलिस टीम तैयार कर गई, दिनांक 27/10/2025 को आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी कर गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. कोर्ट विजयराघवगढ़ के समक्ष न्यायालय अभिरक्षा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सउनि जयराम साकेत, आरक्षक अनोज कोल, आरक्षक चालक मज्जू कोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।





