पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन में आज अनुभाग विजयराघवगढ़ के थाना बरही अंतर्गत पारधी बहुल गांव खिरहनी में एसडीओपी केपी सिंह एवं थाना प्रभारी बरही निरीक्षक शैलेंद्र यादव द्वारा थाना बल एवम सीएपीएफ के फोर्स के साथ एरिया डॉमिनेशन/फ्लैग मार्च कराया गया साथ ही पारधी टोला में अवैध शराब के विरुद्ध रेड कार्यवाही करते हुए 154 कंटेनर महुआ लाहान कुल मात्रा 2310 किलोग्राम कीमत 2 लाख 31 हजार रुपए मौके पर नष्ट कराया गया तथा प्लास्टिक कंटेनर को भी मौके पर नष्ट किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह यादव ,उप निरीक्षक विनोद कांत सिंह, सउनि महेश प्रताप सिंह ,प्र आर व्यास प्रसाद गुप्ता ,अजय पाठक ,आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह, विवेक श्रीवास्तव वाहन चालक भाग सिंह एवं मेघालय पुलिस की 6th एमएलपी बटालियन से कंपनी कमांडर एच के संगमा , उप निरीक्षक विमल विश्वास एवं 6th एमएलपी बटालियन के जवानों की अहम भूमिका रही ।