श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र धार्वे महोदय के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध रूप से एन.डी.पी.एस. एक्ट के विशेष अभियान के तहत 02 बड़ी कार्यवाही की गई।

कार्यवाही का विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियान चलाकर थाना क्षेत्रों में रेड कार्यवाही करने के निर्देशन में विजयराघवगढ़ पुलिस ने लगातार थाना क्षेत्र में निगाह रखते हुये तथा मुखबिरों से जानकारी प्राप्त करते हुये आज दिनांक 16/06/2025 को थाना क्षेत्र के ग्राम कारीतलाई पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम करनपुरा जो थाना क्षेत्र के इंटीरियल में स्थित है निवासी राजा सिंह गोंड़ एवं विजय सिंह गोंड़ दोनों अपने-अपने घर के पीछे बाड़ी में मादक पदार्थ गांजा के पेड़ लगातार कई दिनों से अवैध रूप से गांजा का ब्यापार कर रहे थे, मौके पर पहुचकर विजयराघवगढ़ पुलिस के द्वारा पृथक-पृथक कार्यवाही कर दोनों आरोपी ① राजा सिंह गोंड़ की बाड़ी से मादक पदार्थ गांजा के कुल 34 पेड़ जिनका वजन 20 किलो 400 ग्राम हुआ, कीमती करीबन 1,80,000/- रूपया का एवं ② आरोपी विजय सिंह गोंड़ के घर के पीछे बाड़ी से मादक पदार्थ गांजा के कुल 17 पेड़ जिनका वजन 05 किलो 820 ग्राम हुआ, कीमती करीबन 65000/- रूपया के जब्त किया गया, दोनों आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध का पाये जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक आपराधिक मामला रजिस्टर्ड कर दोनों आरोपियों को माननीय विशेष न्यायालय एन.डी.पी.एस. एक्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल कटनी दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उनि रामकुमार झारिया, सउनि जयराम साकेत, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक चालक मज्जू कोल, स्वतंत्र साक्षी, ग्राम कोटवार एवं मुखबिर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

keyboard_arrow_up
Skip to content