श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा दौरान अपराधियो के अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु गुण्डा निगरानी , जेल से रिहा अपराधियो एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर बनाये रखने, व क्षेत्र के चाकूवाज,आदतन अपराधियो पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है
इसी तारतम्य मे आज दिनांक 05/11/2025 को मुखविर सूचना मिली की थाना एन के जे कटनी के अप.क्र.446/25 धारा 191(2),191(3) 190,296,115(2),351(3) बीएनएस के फरार बलवा के 06 अपराधी ग्राम टेढी अपने घर आये हुए है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के सूचना तस्तीद वास्ते ग्राम टेढी पहुचकर अपराधियो के घर का घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया । मामला सात साल से कम सजा होने से मामले के सभी आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है जिससे क्षेत्र मे आमजन मे भय व आक्रोश व्यप्त है ।क्षेत्र मे परिशांति कायम रखने हेतु सभी बलवा के आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान एसडीएम महोदय के न्यायालय मे पेश किया गया ।जहाँ से सभी आरोपियों को अंतिम बाउंड ओवर कराया गया ।
आरोपीगण –
01. संजू लुनिया पिता कल्लू लुनिया उम्र 23 साल नि. गुबराधरी थाना एनकेजे कटनी,
02. आशीष पिता शिवचरण लुनिया उम्र 22 साल नि. टेढी थाना एनकेजे कटनी,
03. सोहन लुनिया पिता कल्लू प्रसाद लुनिया उम्र 22 साल नि. गुबराधरी थाना एनकेजे कटनी,
04. संजय लुनिया पिता कल्लू लुनिया उम्र 24 साल नि. गुबराधरी थाना एनकेजे कटनी,
05. सौरभ उर्फ अत्तु पिता कल्लू लुनिया उम्र 25 साल नि. गुबराधरी थाना एनकेजे कटनी,
06. कल्लू प्रसाद लुनिया पिता चूरामन लुनिया उम्र 52 साल नि. गुबराधरी थाना एनकेजे कटनी

पुलिस कार्यवाही में सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी उनि रुपेन्द्र राजपूत, सउनि सहपाल परतेती,प्र.आर. 198 आशीष शुक्ला, प्र.आर.रमेश सिंह, आर. 504 विजय राणा , आर. 122 राजेश काछी ।

keyboard_arrow_up
Skip to content