पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं आर.टी.ओ. टीम द्वारा संयुक्त रूप से बिलहरी नाका क्षेत्र में स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

इस विशेष अभियान के तहत कुल 25 से 30 स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 10 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। इनके विरुद्ध बिना बीमा, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना परमिट आदि मामलों में वैधानिक प्रकरण दर्ज करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई की गई।

🚨 उल्लंघन की प्रमुख श्रेणियाँ:

* बिना बीमा
* बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र
* बिना वैध परमिट
* अन्य नियम विरुद्ध संचालन

🔹 अभियान में शामिल अधिकारीगण: थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय, सूबेदार संजीव रावत, सूबेदार सोनम उइके, उपनिरीक्षक राजकुमार झारिया, सहायक उपनिरीक्षक अशोक सिंह, यातायात विभाग का अन्य स्टाफ एवं आरटीओ टीम की सक्रिय सहभागिता रही।

📌 यातायात पुलिस कटनी द्वारा ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अनिवार्य किया जा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content