दिनांक 12/05/2024 को ग्राम पडवार मे गोली चलने की सूचना प्राप्त होने पर घटना मे घायल श्रीमति शिल्पा सिह राजपूत निवासी पडवार थाना स्लीमनाबाद की रिपोर्ट पर से विधि का उल्लंघन करने वाले बालक के विरुद्ध थाना स्लीमनाबाद मे अपराध क्रमांक 259/2024 धारा 294,307 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व एस डी ओ पी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया व्दारा मामले के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । आरोपी की तलाश पतारसी करते आज दिनांक 15/05/2024 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की थाना स्लीमनाबाद के धारा 307 भादवि का विधि का उल्लंघन करने वाले बालक टोल प्लाजा के पहले सिहोरा हिरन नदी पुल के पास खडा होकर भागने के लिये किसी साधन का इंतजार कर रहा है । प्राप्त सूचना पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे जहा मामले का आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम — विधि का उल्लंघन करने वाले बालक थाना स्लीमनाबाद का होना बताया जो विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमोरेण्डम लेख बद्ध किया गया और मुताबिक मेमो पडवार के जंगल सागौन प्लांट पानी की टंकी के पास लगे महुआ के झाड के नीचे मिटटी मे दबाकर पिस्टल और राउंड छुपाकर रखा था जिसे विधि विरुद्ध बालक के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एंव विधि विरुद्ध बालक का अभिरक्षा पत्रक तैयार कर अभिरक्षा मे लिया गया है ।
उल्लेखनीय भूमिका – निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, उनि संतराम यादव , काशीराम झारिया , सउनि बी एम चौधरी प्र.आर. अंजनी मिश्रा , तेजप्रकाश सिह , आशीष आर्मो , अंकित दुबे , जय सिह आर. मनीष पटेल , रजनीश , बृजेश , सोने सिह ,अभिषेक राजावत , राजा साहू , सौरभ पटेल की विशेष भूमिका रही है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है ।