दिनांक 15/07/2024 को को म.प्र. पू क्षेत्र वि.वि. . नि.लि. स्लीमनाबाद विधुत्त वितरण केन्द्र स्लीमनाबाद के लाईनमेन व्दारा स्लीमनाबाद अंतर्गत दिनांक 23/06/2024 की रात्रि मे स्लीमनाबाद भेडा रोड बायपास से ठाकुर ढाबा के बीच लगे 11 के व्ही के 07 पोल से विधुत्त तार अज्ञात आरोपी व्दारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना स्लीमनाबाद मे अपराध क्रमांक 380/2024 धारा 379 भादवि 136,137 विद्युत अधिनियम (ईजाफा)का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व एस डी ओ पी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया व्दारा मामले के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी करते आज दिनांक 15/07/2024 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की तिहारी पुलिया के नीचे 04 व्यक्ति आपस मे चोरी जैसी वारदात करने की आपस मे बात कर रहे है । मुखबिर सूचना पर थाना स्टाफ व राहगीर गवाहो के जाकर घेराबंदी कर रेड किया गया जो मौके पर सोनू झारिया , धीरेन्द्र चौधरी , अंकुश चौधरी , साजन कोल मिले जिन्हे हिरासत मे लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर दिनांक 23/06/24 की रात्रि मे भेडा रोड से ठाकुर ढाबा के बीच 11 के व्ही 07 पोल की विधुत्त तार चोरी करना बताया जो मौके पर धारा 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लेख किया गया जो अपने मेमो. मे बताये कि 60 किलो तार टुकडे टुकडे करके स्लीमनमाबाद विजय चौधरी को 6000 रुपये मे बेचना बताये बाकी तार अंकुश चौधरी के खपडे वाले घर मे छुपाकर रखना बताये जो मौके पर जाकर विजय चौधरी के कबाडखाने एंव अंकुशर चौधरी के खपडे वाले घर से 01 किवन्टल 60 किलो विधुत्त तार के टुकडे एंव बंडल विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिल मे लिया गया व विजय चौधरी व्दारा चोरी का समान खरीदना पाया जाने से मामले मे आरोपी बनाया गया जो सभी आरोपियो कोअप.धारा 379 भादवि ,136,137 विद्युत अधिनियम में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उल्लेखनीय भूमिका – निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, उनि. एस आर यादव , एस के बडगैया , सउनि. जुवेर अली , प्र.आर. अंजनी मिश्रा , आर. मनीष पटेल , दुर्गेश विश्वकर्मा व लखन पटेल की विशेष भूमिका रही है ।