दिनांक 17/07/2025 को विजय जायसवाल पिता स्व. रामलाल जायसवाल उम्र 49 साल निवासी नीमखेडा थाना बहोरीबंद जिला कटनी के साथ आरोपी अभिलाष सोनी ने अपने साथी भागचंद जायसवाल के साथ मिलकर जमीनी विवाद रोपा लगाने की बात को लेकर दोनो के व्दारा डंडे व राड से जान से मारने की नियत से सिर व शरीर के अन्य भागो मे मारपीट कर चोट पहुचायी गयी थी । घायल विजय जायसवाल की रिपोर्ट पर थाना बहोरीबंद मे अपराध क्र. 242/25 धारा 296, 115(2), 109, 351(3), 3(5) बी एन एस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा ( भा.पु.से. ) एव अति. पु. अधी. डा.संतोष डेहरिया व स्लीमनाबाद एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया व्दारा मामले की गंभीरता को देखते हुये , अपनी पुलिस टीम के साथ घटना दिनांक से फरार मामले के आरोपियो की तलाश पतासाजी करते संस्कार परिसर , जबलपुर से आरोपी अभिलाष सोनी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर आरोपी से पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा अपने साथी भागचन्द्र जायसवाल के साथ मिलकर विजय जायसवाल को जान से मारने की नियत से डंडो व राड से मारपीट करना स्वीकार किया । आरोपी के व्दारा घटना मे प्रयुक्त राड पेश करने पर विधिवत जप्त कर आरोपी — अभिलाष सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी बिग बाजार के पीछे , थाना ग्वारीघाट जिला जबलपुर हाल पता- भागचंद जायसवाल का मकान संस्कार परिसर , बस्ती नं. 02 थाना गोहलपुर जिला जबलपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया जो माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी का जेल वारंट बनाने से जिला जेल कटनी में दाखिल कराया गया ।
उल्लेखनीय भूमिका – निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ,उनि. धनजंय पाण्डेय , प्र.आर. भोलाराम गुप्ता आर. कोमल सिह ,अतुल श्रीवास्तव , नरेन्द्र पटेल , दीपक सिह , बृजेश सिह, आकाश साहू की सराहयनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content