▫️ थाने में आने वाले फरियादियों आगंतुकों की समस्याओं शिकायतों पर पुलिस की कार्यवाही का होगा का डाटाबेस तैयार

▫️ जिला कंट्रोलरूम में होगा सर्वर रूम, सभी थानों हो रही कार्रवाई की होगी मॉनिटरिंग

▫️ तैयार किए गए प्रश्नों के उत्तर के आधार पर होगी समीक्षा, निर्धारित की जाएगी जवाबदेहिता

▫️ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन थाना प्रभारियों को किया जाएगा सम्मानित

कटनी पुलिस कप्तान श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा कटनी जिले में आदर्श पुलिस व्यवस्था स्थापित करने तथा आम जनमानस का पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास को प्रगाढ़ करने तथा पुलिस की छवि को समाज के सर्वश्रेष्ठ आधार स्तंभ के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से एक नवाचार “पुलिस छवि” का शुभारंभ किया गया है।

पुलिस कप्तान द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जनसुनवाई हेतु खुला मंच जिसमें जनता द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारीयों से सीधे संवाद का नवाचार स्थापित करने की बाद, कटनी पुलिस के द्वारा में यह दूसरी नई पहल का आगाज़ किया गया है। इस व्यवस्था के तहत सभी थानों में आने वाले फरियादियों आगंतुकों के प्रति पुलिस प्रशासन का व्यवहार कैसा है इसकी समीक्षा की जावेगी। जिसका डेटाबेस पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित सर्वर रूम में तैयार किया जावेगा।

डेटाबेस के रूप में आगंतुकों की शिकायतों , शिकायतकर्ताओं के मोबाइल, थाने में शिकायतों को सुना गया अथवा नहीं, थाने पर पुलिस का व्यवहार, शिकायतकर्ता की रिपोर्ट दर्ज करने में लगा समय, फरियादी की शिकायत पर थाने में कार्यवाही हुई अथवा नहीं, कार्यवाही करने के एवज में पैसों की मांग की गई अथवा नहीं,जैसे कुछ प्रश्नों का संकलन तैयार किया जावेगा जिसमें पुलिस का रवैया आगंतुकों के प्रति कैसा था तथा उनके रिस्पांस के लिए मिले प्राप्तांको की आधार पर रेटिंग जारी की जावेगी।

शीर्ष तीन थाना प्रभारियों को पुलिस कप्तान द्वारा उनकी बेहतर प्रदर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा। तथा वरीयता क्रम अंतिम तीन थाना प्रभारियों को दंडित किया जावेगा। तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया जावेगा। जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम करने हेतु कटनी पुलिस द्वारा मैदानी एवं कार्यालयीन स्तर पर नये आयाम स्थापित किए जाएंगे। आम जनमानस की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के प्रति पुलिस की जवाबदेहिता कटनी पुलिस द्वारा सुनिश्चित की जावेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content